स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे 3 फरवरी को जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 35.5% की कमी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 14,205.3 करोड़ रुपये से गिर कर 9164 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 4.6% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का NII 38,068.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,815.7 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 2.55% से घटकर 2.42% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.64% पर बरकरार है। वहीं कुल शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 3.29% से घटकर 3.22% के स्तर पर पहुंच गया है।
सालाना आधार पर प्रोविजन में 10.74% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 1586.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1757 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 3.2% की कमी आई है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 1814.9 करोड़ रुपये से घटकर 1757 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर नए एनपीए यानी स्लिपेजेज में 60.1% की बढ़ोतरी हुई है। नए एनपीए 3098 करोड़ रुपये से बढ़कर 4960 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 29.5% की बढ़ोतरी हुई है। नए एनपीए तिमाही आधार पर 3831 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4960 करोड़ रुपये रह गया है। सकल एडवांस में वृद्धि 14.38% की रही है। जमा वृद्धि तीसरी तिमाही में 13.02% रही है। वहीं तिमाही आधार पर रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.08% से घटकर 0.62% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 18.59% से बढ़कर 19.47% हो गया है।
(शेयर मंथन, 4 फरवरी, 2024)
Add comment