बैंक ऑफ इंडिया ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे 2 फरवरी को जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 62% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1151 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1870 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 2.4% की मामूली गिरावट दर्ज हुई है। बैंक का NII 5595 करोड़ रुपये से घटकर 5464 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए 31,718.8 करोड़ रुपये से घटकर 30,2337.2 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए (NPA) 5.84% से घटकर 5.35% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.54% से घटकर 1.41% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 7978.3 करोड़ रुपये से घटकर 7627.2 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन (वैश्विक) सालाना आधार पर 3.28% से घटकर 2.85% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर 3.08% से बढ़कर 3.28% हो गया है। वहीं वैश्विक स्तर पर रिटर्न ऑन एसेट्स में सुधार देखने को मिला है और सालाना आधार पर 0.55% से बढ़कर 0.82% हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 13% की गिरावट हुई है। प्रोविजन 1879 करोड़ रुपये से गिरकर 501 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 20% की वृद्धि हुई है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 818 करोड़ रुपये से घटकर 501 करोड़ रुपये हो गया है। 31 दिसंबर तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 89.95% के स्तर पर आ गया है। वहीं कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.06% हो गया है।
(शेयर मंथन, 4 फरवरी, 2024)
Add comment