एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 2.4 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 480.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1162.9 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के ब्याज से शुद्ध आय में 31.3% की वृद्धि देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 1597.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2097.2 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सकल एनपीए (NPA) 4.76% से घटकर 4.2% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए में भी कमी आई है और यह 2.4% से घटकर 2.24% हो गया है। रिटर्न ऑन एसेट्स 0.72% से बढ़कर 1.66% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 7.5% से बढ़कर 16% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के नतीजे सभी पैरामीटर्स पर सही है लेकिन लोन डिस्बर्समेंट में 6% की कमी आई है। लोन डिस्बर्समेंट 16,100 करोड़ रुपये से घटकर 15,184 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। आउटस्टैंडिंग लोन पोर्टफोलियो में 5% की बढ़ोतरी हुई है और यह 2.81 लाख करोड़ रुपये रहा है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.04% से घटकर 3% के स्तर पर पहुंच गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.77% रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एआईएफ यानी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड पर जारी सर्कुलर के मद्देनजर 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोविजनिंग की है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.97% चढ़ कर 640.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 फरवरी, 2024)
Add comment