दवा बनाने वाली कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 26.8% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 631 करोड़ रुपये से बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 26.8% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 4257 करोड़ रुपये से बढ़कर 4510 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफा 956 करोड़ रुपये से बढ़कर 1103 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 22.5% से बढ़कर 24.5% हो गई है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बोर्ड से 600 करोड़ के बायबैक को मंजूरी मिली है। बोर्ड ने 1005 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी है। शेयर बायबैक प्राइस गुरुवार को बंद भाव के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी को रखी गई है। कपनी यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए करेगी। कुल मिलाकर 0.59% इक्विटी शेयरों का बायबैक होगा। कुल मिलाकर 59.7 लाख शेयरों के बायबैक होंगे। आपको बता दें कि टेंडर ऑफर के जरिए होने वाले बायबैक में कंपनी निश्चित भाव पर शेयर पर बायबैक करेगी। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.37% चढ़ कर 805.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 फरवरी 2024)
Add comment