लार्सन ऐंड टूब्रो की सब्सिडियरी को अलग-अलग कारोबार के लिए कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर L&T जियोस्ट्रक्चर के लिए मिला है।
कंपनी को यह ऑर्डर 1000-2500 करोड़ रुपये के रेंज में मिला है। कंपनी को यह सभी ऑर्डर भारत के लिए मिले हैं। कंपनी को पारादीप पोर्ट अथॉरिटी यानी पीपीए (PPA) से मिला है। पीपीए से पारादीप पोर्ट पर साउथ ब्रेकवॉटर एक्सटेंशन और ब्रेकवॉटर टो प्रोटेक्शन वॉल के लिए मिला है। इस ऑर्डर के तहत मौजूदा साउथ ब्रेकवॉटर के 500 मीटर से विस्तार करना है। इसके अलावा नॉर्थ ब्रेकवॉटर के उत्तरी इलाके में 1650 मीटर तक विस्तार करना है। ब्रेकवॉटर टो प्रोटेक्शन बनाने के लिए स्टील या शीट पाइल्स का इस्तेमाल करना है। इसके अलावा कंपनी को हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्लिपवे-4 के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। इसके तहत क्रेन ट्रैक और इससे जुड़े सेवाओं जैसे गैस यूटिलिटीज, फायरफाइटिंग सिस्टम और 300 एमटी के गोलिएथ क्रेन की सप्लाई शामिल है। यही नहीं कंपनी को चेन्नई में एक नामी रियल एस्टेट डेवलपर्स से भी ऑर्डर मिला है। इसके तहत सबस्ट्रक्टर काम का निर्माण करना है। इसके तहत एक रिटेंशन सिस्टम विकसित करना है जिसमें गहरी खुदाई का काम शामिल है। कंपनी का काम 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी का शेयर 1.55% चढ़ कर 3763.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2023)
Add comment