संदीप पाटिल : मैंने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 2500 शेयर 65 रुपये के भाव पर एक साल के लिए खरीदे हैं। आपकी क्या राय है?
Expert Sandeep Jain: बैंकिंग क्षेत्र में काफी भीड़ हो गयी है। इस सेक्टर में मेरे हिसाब से आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक खरीद सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में एसबीआई, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ाैदा पोर्टफोलियो में रख सकते हैं। इससे ज्यादा लेने की जरूरत नहीं है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मौजूदा स्तर पर निकलने का कोई मतलब नहीं है। इसमें उछाल आयेगी, जब बाजार चलेंगे। अभी सारी स्थितियाँ अनुकूल होने के बावजूद से स्टॉक नहीं चल रहा है। इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)