उतार-चढ़ाव से भरे कारोबारी दिन में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है। बीएसई में 1.27 बजे कंपनी के शेयरों में 6.79% की मजबूती है, जबकि बीएसई धातु सूचकांक लगभग सपाट चल रहा है। वेदांता ग्रुप की नजर अभी भी असार्को की खरीद पर लगी हुई है। इसने इसके लिए पहले 2.6 अरब डॉलर का ऑफर रखा था, लेकिन धातुओं की गिरती कीमतों के मद्देनजर अक्टूबर में इसने इस ऑफर को वापस ले लिया था।
कंपनी ने सितंबर महीने के लिए 33,515 टन तांबे के उत्पादन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस दौरान यह 26,968 टन का ही उत्पादन कर सकी।