शेयर मंथन में खोजें

बजट 2017 : करदाताओं को मिलेगी राहत?

बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय बजट पेश करेंगे।

ऐसे में करदाताओं की निगाह एक बार फिर से उन्हें मिल सकने वाली छूट पर होगी। मौजूदा नियम के अनुसार 60 साल से कम उम्र के उन पुरुषों को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाता है जिनकी आय 2.5 लाख रुपये से कम है। जबकि 2.5 से 5 लाख रुपये तक की आय वाले पुरुषों को 10% टैक्स, 5 से 10 लाख रुपये तक की आय वालों को 20% और 10 लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय होने पर 30% टैक्स का भुगतान करना होता है। इसकी तुलना में महिलाओं को भी 2.5 लाख रुपये से कम आय होने पर इनकम टैक्स से पूरी तरह छूट मिलती है और बाकी वार्षिक आय की स्थितियों में पुरुषों के समान ही टैक्स देना होता है।
वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक उम्र) को मौजूदा प्रावधान के मुताबिक टैक्स छूट के लिए न्यूनतम आय में 50,000 रुपये अतिरिक्त की छूट मिलती है। यानी वरिष्ठ नागरिकों की 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगता। वहीं बाकी इनकम स्लैब में सीनियर सिटिजन को भी आम नागरिक के बराबर टैक्स देना होता है। सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से अधिक उम्र) को मौजूदा नियम के मुताबिक 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता। वहीं 5 लाख और 10 लाख रुपये की आय वाले स्लैब में उन्हें भी सामान्य नागरिक की तरह 20 और 30% की दर से टैक्स देना होता है। जानकारों को उम्मीद है कि सरकार 60 साल से कम उम्र के नागरिकों की टैक्स सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ा कर 4 लाख रुपये कर सकती है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)a

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"