वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट भाषण में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 64,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।
उन्होंने इन्फ्रा विवाद सुलझाने पर आर्बिट्रेशन संशोधन की बात भी की।
• इन्फ्रा के लिए रिकॉर्ड 3.96 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
• स्ट्रैटेजिक क्रूड रिजर्व बीकानेर और ओडिशा में बनाया जाये
• राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 64,000 करोड़ रुपये आवंटित
• भारत नेट के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित
• ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित
• पीपीपी मॉडल पर टियर-2 शहरों के लिए एयरपोर्ट
• नया पीएसयू ईटीएफ लॉन्च किया जायेगा
• पीएसयू कंपनियों की लिस्टिंग के लिए टाइम-बाउंड पॉलिसी लायी जायेगी
• आईआरसीटीसी, इरकॉन की लिस्टिंग होगी
•इन्फ्रा विवाद सुलझाने पर आर्बिट्रेशन संशोधन
•कमोडिटी स्पॉट-फ्यूचर्स को जोड़ने के लिए समिति बनायी जायेगी
•एफडीआई की अर्जी ऑनलाइन होगी
• वित्त वर्ष 2018 में एफआईपीबी को खत्म किया जायेगा (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)