शेयर मंथन में खोजें

फेडरल रिजर्व के कदम से क्यों घबराये दुनिया के बाजार : सिद्धार्थ चौधरी से बातचीत

फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने फिर से अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती जरूर कर दी है, पर आगे के लिए उसके बोल कड़े हैं (hawkish tone)। इसके बाद से दुनिया भर में चाहे बॉन्ड बाजारों के यील्ड हों या शेयर बाजार हों, सब जगह भारी उथल-पुथल मची है।

डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है और रुपये समेत तमाम दूसरी मुद्राएँ (Currencies) कमजोर हुई हैं। इन सबके बीच एक निवेशक को 2025 के लिए ऋण बाजार (Debt Markets) या डेट फंडों (Debt Funds) में किस तरह से निवेश रणनीति बनानी चाहिए? प्रस्तुत है इस बारे में बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Asset Management) के सीनियर फंड मैनेजर सिद्धार्थ चौधरी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"