भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नयी रिपोर्ट के अनुसार देश में दूरसंचार सेवा उपयोगकर्ताओं की संख्या अगस्त 2018 तक 1.18 अरब हो गयी है।
ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2018 तक यह संख्या 1.17 अरब थी। यानी महीना-दर-महीना आधार पर दूरसंचार सेवा उपयोगकर्ताओं की संख्या में 0.83% का इजाफा हुआ है। इनमें शहरी इलाकों में 1.22% और ग्रामीण क्षेत्र में 0.34% की बढ़त दर्ज की गयी है। कुल मिलाकर अगस्त तक शहरी और ग्रामीण ग्राहकों का हिस्सा क्रमश: 56.08% और 43.92% रहा।
दूरसंचार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो ट्राई के रिपोर्ट के अनुसार 29.64% के साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) पहले पायदान पर है। वहीं अपनी शुरुआत के दो साल के भीतर रिलायंस जियो (Reliance Jio) 20.50% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान तक पहुँच गयी है। जियो ने 25 महीनों में 25 करोड़ उपभोक्ताओं का आधार तैयार कर लिया है। अगस्त तक विलय से पहले वोडा की 19.24% और आइडिया की 18.61% बाजार हिस्सेदारी रही। यानी प्राइवेट क्षेत्र की कंपनियों का 89.97% बाजार पर कब्जा रहा। वहीं सरकारी कंपनियों में बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) के पास मिला कर केवल 10.03% बाजार हिस्सेदारी है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)