पिछले एक साल में देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) में 61 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
बीस दिसंबर को समाप्त सप्ताह लगातार बारहवाँ ऐसा हफ्ता रहा, जब देश का फॉरेक्स नये सर्वकालिक शिखर पर पहुँच गया। 20 दिसंबर 2019 को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स 0.456 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 454.948 अरब डॉलर के नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इससे पिछले सप्ताह में फॉरेक्स 1.070 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 454.492 अरब के नये सर्वकालिक शिखर पर पहुँच गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 20 दिसंबर 2019 को समाप्त हुए हफ्ते में 0.311 अरब डॉलर बढ़ कर 422.732 अरब डॉलर हो गयी, जिससे फॉरेक्स भंडार को सबसे अधिक मदद मिली। इससे पिछले सप्ताह यह 422.421 अरब डॉलर रही थी।
आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 20 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में 10 लाख डॉलर की कमी के साथ 1.443 अरब डॉलर के रहे, जबकि इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.164 अरब डॉलर बढ़ कर 27.132 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते यह 26.97 अरब डॉलर रहा था। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2019)