शेयर मंथन में खोजें

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में हुई बढ़ोतरी

देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में आठ मई को खत्म हफ्ते में वृद्धि दर्ज की गयी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक आठ मई 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.235 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 485.313 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले एक मई 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.622 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 481.078 अरब डॉलर हो गया था। याद रहे कि छह मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 487.23 अरब डॉलर तक पहुँच गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) आठ मई को खत्म हफ्ते में 4.233 अरब डॉलर बढ़ कर 447.548 अरब डॉलर हो गयी। याद रहे कि एक मई को समाप्त सप्ताह में यह 1.752 अरब डॉलर बढ़ कर 443.316 अरब डॉलर हो गयी थी।
देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) आठ मई को खत्म हफ्ते में 0.013 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 32.291 अरब डॉलर पर पहुँच गया। एक मई को समाप्त सप्ताह में यह 0.623 अरब डॉलर घट कर 32.277 अरब डॉलर रह गया था। विशेष आहरण अधिकार (SDRs) आठ मई को खत्म हफ्ते में 0.003 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.423 अरब डॉलर के रहे। एक मई को समाप्त सप्ताह में यह 0.005 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.426 अरब डॉलर के रहे थे।
आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन आठ मई को खत्म हफ्ते में 0.008 अरब डॉलर घट कर 4.051 अरब डॉलर रहा। एक मई को खत्म हफ्ते में यह 0.489 अरब डॉलर बढ़ कर 4.059 अरब डॉलर हो गया था। (शेयर मंथन, 16 मई 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"