भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
यह लगातार छठाँ ऐसा सप्ताह है, जब इसमें वृद्धि दर्ज की गयी है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 06 नवंबर 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.779 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 568.494 अरब डॉलर हो गया। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 06 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 6.403 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 524.742 अरब डॉलर हो गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 1.328 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 37.587 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.007 अरब डॉलर बढ़ कर 1.488 अरब डॉलर के रहे। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.040 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.676 अरब डॉलर का रहा। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2020)