पिछले हफ्ते शेयर बाजार के हेवीवेट इंडेक्स फिर से एक दायरे में फंस गए और हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में सिर्फ 79 अंकों की तेजी आई, जबकि निफ्टी 29 अंकों ही जोड़ पाया। ये और बात है कि दोनों सूचकांक अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब आ गए हैं।
वहीं, बीएसई मिडकैप में करीब एक फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 1.6% की मजबूती देखने को मिली। क्या नए हफ्ते में नए रिकॉर्ड बना पाएँगे सेंसेक्स और निफ्टी? नए हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल? देखिए बाजार विशेषज्ञ शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 12 जून 2023)