शेयर मंथन में खोजें

मैक्वेरी की सूची में शामिल शेयर बाजार के ये नगीने दिलायेंगे मोटा मुनाफा, क्या आपके पास हैं?

शेयर बाजार गोते खा रहा है। कभी-कभी राहत की फुहार जैसी तेजी आती है, लेकिन ये टिकती नहीं है। इस भँवर में फँसे निवेशक के सामने महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि वह कहाँ निवेश करे? हाल-फिलहाल में इस सवाल का सीधा जवाब शायद ही किसी के पास हो, लेकिन ब्रोकिंग फर्म मैक्वेरी ने अपने चुनिंदा शेयरों की फेहरिस्त जारी कर की है। इस लिस्ट में मैक्वेरी ने अपने हिसाब से भारतीय शेयर बाजार के कुछ नगीने चुनें हैं जो आपको मुनाफा दिलवाने का माद्दा रखते हैं।

क्या कहती है मैक्वेरी की रिपोर्ट?

मैक्वेरी ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजार के 6 स्टार, 6 हिटर्स और 6 राइजिंग स्टार यानी शेयरों को चुना है। ब्रोकिंग फर्म ने अपने हिसाब से 6-6 शेयरों को इन अलग-अलग श्रेणियों में रखा है।

मैक्वेरी के 6 स्टार

मैक्वेरी ने 6 स्टार वाली सूची में अपने क्षेत्र की कुछ दिग्गज कंपनियों डैसे टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा. महिद्रा ऐंड महिंद्रा, ट्रेंट और पीएफसी को शामिल किया है। यहाँ खास बात ये है कि मैक्वेरी ने ट्रेंट के लिए 7000 रुपये का लक्ष्य रखने के साथ ही ये भी कहा कि कंपनी न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे एशिया में सबसे बड़ी रिटेल कंपनी भी बन सकती है।

मैक्वेरी के 6 हिटर्स

इस लिस्ट में ब्रोकिंग फर्म ने रिलायंस, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, बीईएल और श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियों को शामिल किया है। फर्म का मानना है कि मध्यम अवधि में ये सभी कंपनियाँ आउटपरफॉर्म कर सकती हैं। जैसे टाटा मोटर्स के लिए मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। फर्म कहती है कि कंपनी का शेयर 826 रुपये तक भी जा सकता है।

मैक्वेरी के 6 राइजिंग स्टार

इस श्रेणी में कंपनी ने आईआरसीटीसी, ऊनो मिंडा, एबी कैपिटल, दिव्यानी इंटरनेशनल, डेल्हीवेरी, और लेमन ट्री होटल्स को शामिल किया है। मैक्वेरी का मानना है कि होटल और रेस्टोरेंट कारोबार में खासी ग्रोथ की संभावना है। उसका तर्क है कि लोगों के व्यवहार में बदलाव आ रहा है। वो ज्यादा घूमने फिरने निकल रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म ने इस सेग्मेंट में एबी कैपिटल को 260 रुपये प्रति शेयर और ऊनो मिंडा को 1157 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"