Reliance Industries Ltd Share Latest News : मौजूदा स्तरों पर ले सकते हैं रिलायंस, अच्छी हैं संभावनाएँ
Expert Vikas Sethi : रिलायंस अभी 2400 रुपये के स्तर के आसपास है और ये मौजूदा स्तरों पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मूल्यांकन के लिहाज से भी अब ये बहुत अच्छा हो गया है। बाजार में से अगर आपको पाँच प्रमुख लार्ज कैप कंपनियों का चुनाव करना हो तो, रिलायंस निश्चित रूप से उनमें शामिल होगी।