शेयर मंथन में खोजें

पैन कार्ड से लेकर इनकम टैक्स तक, 2024 में हुए कई बड़े बदलाव

साल 2024 खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं। यह साल देश में कई बदलावों के लिए जाना जायेगा। इसमें महिलाओं की सुरक्षा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसे नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। आइये जानें आपके जीवन को प्रभावित करने वाले इन बदलावों के बारे में।

पैन कार्ड

केंद्र सरकार ने 2024 में PAN 2.0 परियोजना का ऐलान किया है। स्थायी खाता संख्या (पैन) के सुधार (अपग्रेड) में क्‍यूआर कोड जोड़ना भी शामिल किया गया है। यह सभी करदाताओं के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जायेगा। इस परियोजना का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल तंत्र के लिए सामान्य पहचान के रूप में पैन कार्ड के इस्तेमाल को सक्षम बनाना है।

आधार कार्ड से जुड़ा नियम

पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं। अब पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय या आयकर रिटर्न भरते समय आधार एनरोलमेंट आईडी देना जरूरी नहीं होगा। यह बदलाव पैन कार्ड के दुरुपयोग को रोकने और आयकर प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए किया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में 1 अक्टूबर, 2024 से एक नया नियम लागू हुआ है। इस नियम के अनुसार, किसी बच्ची के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोलने वाला व्यक्ति अगर उसका कानूनी अभिभावक या नेचुरल पेरेंट नहीं है तो उसे वह खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा।

पीपीएफ

पीपीएफ खातों को लेकर भी नियमों में परिवर्तन हुआ है। एक से अधिक पीपीएफ खाते होने पर, सभी खातों को मिलाकर एक ही खाता बनाना होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे कम ब्याज मिलेगा। साथ ही, जो लोग भारत में नहीं रहते हैं, उन्हें अब पीपीएफ खाते पर ब्याज नहीं मिलेगा।

आयकर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में आयकर को लेकर बदलाव की घोषणा की थी। इसमें विवाद से विश्वास स्कीम 2024 भी शामिल है। विवाद से विश्वास योजना को लंबित टैक्‍स अपीलों को निपटाने के लिए 2020 में पेश किया गया था। बता दें कि यह योजना 22 जुलाई, 2024 तक विवादों के निपटारे से संबंधित है और इसके तहत वे करदाता आते हैं, जिनका उच्च न्यायालयों या सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष टैक्‍स, ब्याज या शुल्क से संबंधित विवाद चल रहा है।

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"