गुरुवार को भारतीय शेयर की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुयी। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार में दबाव को बढ़ाने का काम किया है।
बैंक ऑफ जापान ने मौद्रनीति में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसका असर बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 26,064.12 अंक की तुलना में आज 14.16 अंक ऊपर 26,078.28 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.16 बजे सेंसेक्स 6.56 अंक (0.03%) की मामूली बढ़त के साथ 26,070.68 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 4.75 अंक (0.06%) की मामूली मजबूती के साथ 7,984.65 पर चल रहा है।
हालाँकि शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयर में तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.43% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.32% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.22% और निफ्टी स्मॉल 100 0.44% ऊपर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भारतीय एयरटेल में 1.43%, एचडीएफसी बैंक में 1.01%, कोल इंडिया में 0.81%, सिप्ला में 0.77%, ऐक्सिस बैंक 0.75% और टीसीएस 0.74% की बढ़त है। दूसरी ओर आईटीसी में 1.32%, बीएचईएल में 0.90%, मारुति में 0.79%, गेल में 0.76%, इन्फोसिस में 0.60% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.50% की गिरावट है । निफ्टी 50 के 30 शेयर हरे निशान पर है और 20 शेयर लाल निशान पर चल रहे है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment