कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्कि गिरावट के साथ हुयी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,688.86 अंक की तुलना में आज 5.88 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,682.98 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे सेंसेक्स 8.38 अंक (0.03%) की मामूली कमजोरी साथ 25,680.48 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 11.10 अंक (0.014%) की हल्की गिरावट के साथ 7,854.95 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 1.38% ऊपर 16.8425 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.24% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.27% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.05% और निफ्टी स्मॉल 100 0.23% ऊपर है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें डॉ.रेड्डीज में 2.39%, टाटा स्टील में 2.28%, हिंदुस्तना यूनिलीवर में 1.97%, ऐक्सिस बैंक में 0.88%, सन फार्मा में 0.62% और ल्युपिन में 0.51% की बढ़त है। वहीं टाटा मोटर्स में 2.19%, ओएनजीसी में 0.87%, बजाज ऑटो में 0.80%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.80%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.72% और भारती एयरटेल में 0.63% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 37 शेयर लाल निशान पर है और 14 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment