सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की सपाट शुरुआत हुई है।
जीएसटी परिषद की बैठक के बाद निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। रुपये ने भी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 64.31 रुपये पर शुरुआत की है, जबकि आज एशियाई बाजारों में लाल निशान दिखे। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,273.29 के बंद स्तर मुकाबले 31,259.36 पर खुल कर करीब 9.30 बजे 9.31 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 31,263.98 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,656.30 पर खुल कर 6.50 अंक या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 9,660.00 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.33% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.42% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 0.20% ऊपर हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयर हरे और 12 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से बजाज ऑटो 2.14%, सिप्ला 1.30%, एशियन पेंट्स 0.93% और हीरो मोटोकॉर्प 0.84% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन 0.91%, विप्रो 0.91%, आईटीसी 0.83%, कोल इंडिया 0.80% और एचडीएफसी 0.75% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 17 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment