बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत के बीच सेंसक्स और निफ्टी नये उच्चतम स्तर पर जमे हुए हैं।
निफ्टी ने 10,637.00 के बंद भाव की तुलना में आज 10,652.05 अंकों पर शुरुआत की। करीब पौने 10 बजे यह 10,635.85 पर चल रहा है। साथ ही सेंसेक्स 34,443.19 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 34,538.78 पर खुलने के बाद 76.99 अंक या 0.22% की वृद्धि के साथ 34,444.10 अंकों के स्तर पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.25% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.33% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.40% और निफ्टी स्मॉल में 0.53% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 13 शेयरों में मजबूती के साथ ही 17 शेयरों में कमजोरी है, जबकि इसका 1 शेयर सपाट है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से कोल इंडिया में 1.74%, ओएनजीसी में 1.42%, अदाणी पोर्ट्स में 0.87% और भारती एयरटेल में 0.81% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में 1.04%, ऐक्सिस बैंक में 0.58%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.46% और मारुति सुजुकी में 0.44% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 21 शेयरों में बढ़त है, जबकि 29 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment