वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी शुरुआत में कमजोरी है।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार के फिसलने के बाद आज एशियाई बाजारों में भी कमजोर शुरुआत हुई। उधर घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,066.75 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 34,718.85 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे यह 308.20 अंक (0.88%) की कमजोरी के साथ 34,758.55 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,604.30 पर खुल कर थोड़ी बढ़त करने के बावजूद 102.85 अंक (0.96%) की गिरावट के साथ 10,657.75 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 1.39% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.91% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.41% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.28% की कमजोरी हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें भारती एयरटेल में 2.66%, टाटा मोटर्स में 1.66%, पावर ग्रिड में 0.56%, इन्फोसिस में 0.38% और आईटीसी में 0.36% की बढ़त है। वहीं यस बैंक में 4.00%, एचडीएफसी में 2.49%, ऐक्सिस बैंक में 1.76% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.65% की गिरावट है। निफ्टी के 12 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 38 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment