बुधवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मिला-जुला रुख है।
आज अमेरिकी मुद्रास्फीति आँकड़ों से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। भारतीय समय के मुताबिक 8.36 बजे जापान का निक्केई 135.39 अंक या 0.64% की कमजोरी के साथ 21,109.29 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 181.55 अंक या 0.61% की तेजी के साथ 30,021.08 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.19% की कमजोरी और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.04% की हल्की बढ़त दिखा रहा है। साथ ही दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.69% की बढ़त चल रही है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment