एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से आज बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
उम्मीद से बेहतर नौकरी आँकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त दर्ज की गयी थी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,307.14 के बंद भाव की तुलना में 33,468.16 पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 350.56 अंक या 1.05% की मजबूती के साथ 33,657.70 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,226.85 के बंद भाव की तुलना में 10,301.60 पर खुल कर इस समय 109.00 अंक (1.07%) की बढ़त के साथ 10,335.85 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.51% और बीएसई स्मॉल में 0.56% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.41% की बढ़त दिख रही है।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 2.93%, टाटा स्टील में 2.04%, इन्फोसिस में 1.99% और भारती एयरटेल में 1.84% की बढ़त है। वहीं कोल इंडिया में 1.90%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पावर ग्रिड में 0.49%, एशियन पेंट्स में 0.33% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.11% की गिरावट है। निफ्टी के 41 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 09 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment