वैश्विक बाजारों में मजबूती से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़ोतरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के साथ परमाणु समझौता खत्म करने के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया, जिससे ऊर्जा शेयरों को सहारा मिला। इससे कल अमेरिकी बाजार में तेजी रही। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी वृद्धि दिख रही है।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,319.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 35,353.96 पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 70.84 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 35,390.19 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,741.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,779.65 पर खुल कर 10.40 अंकों या 0.09% की बढ़त के साथ 10,752.10 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति एक दम उल्टी है। बीएसई मिडकैप में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.06% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.41% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.16% की की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 21 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 14 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment