वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने से भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले हैं।
कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही बेहद हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 69.12 के नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1,122.50 रुपये का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,351.23 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,377.03 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स महज 19.07 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 36,370.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,957.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,963.50 पर खुल कर केवल 1.80 अंक की बढ़त के साथ 10,958.90 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में सपाट खुलने के बाद छोटे-मॅंझोले सूचकांक इस समय हरे निशान में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.25% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.15% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 0.17% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 23 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment