लगातार दो दिन आयी गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में खुले, जिनमें फार्मा, धातू, ऊर्जा और ऑटो शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर रुपया डॉलर के मुकाबले 68.70 के बंद स्तर की तुलना में सपाट 68.69 पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,165.16 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,327.16 पर खुल कर पौने 10 बजे के करीब 253.91 अंक या 0.68% की मजबूती के साथ 37,419.07 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,244.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,297.80 पर खुल कर 78.75 अंक या 0.70% की वृद्धि के साथ 11,323.45 पर चल रहा है।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 1.11% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.93% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.99% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.88% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 47 और सेंसेक्स के सभी 31 प्रमुख शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment