कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
पहले घंटे में आईटी, बैंक, फार्मा और वाहन सेक्टर हरे निशान में हैं। प्रमुख शेयरों में से इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और ओएनजीसी सर्वाधिक बढ़त दिखा रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,158.55 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,287.49 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 35,333.22 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 10 बजे के करीब सेंसेक्स 56.27 अंक या 0.16% की मजबूती के साथ 35,214.82 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,585.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,607.80 पर खुल कर 12.05 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 10,597.25 पर है।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के उलट छोटे-मॅंझोले बाजारों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.29% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.75% की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 18 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment