गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में वृद्धि दिख रही है।
शुरुआती कारोबार में ऊर्जा और आईटी शेयरों में खरीदारी हो रही है, जबकि निफ्टी इन्फ्रा में आधा फीसदी की गिरावट है। बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण बाजार बंद रहेगा, जिस कारण आज ही कारोबारी सप्ताह का आखरी दिन है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,199.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,282.33 पर खुल कर 35,314.03 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 9.20 बजे सेंसेक्स 36.36 अंक या 0.10% की वृद्धि के साथ 35,236.16 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,600.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,612.65 पर खुल कर 11.15 अंक या 0.11% की वृद्धि के साथ 10,611.20 पर है।
हालाँकि आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.30% की वृद्धि है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.13% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.23% की बढ़त दिख रही है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 22 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 14 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment