शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार 5 दिनों से बाजार में हरे निशान में कारोबार, निफ्टी 94, सेंसेक्स 286 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। बैंक ऑफ जापान 14 साल में पहली बार दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की है। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन मिला-जुला कारोबार रहा।

 डाओ जोंस पर 200 अंकों का उछाल दिखा। वहीं नैस्डैक 1.3% लुढ़ककर बंद हुआ। आज की फेड पॉलिसी पर भी नजर बनी हुई है। यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। आज के कारोबार में 13 बड़े सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। करीब 1816 शेयरों में तेजी रही वहीं 1644 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं 64 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स ने 81,434 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 81,828 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,856 का निचला स्तर तो 24,984 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.35% या 286 अंक चढ़ कर 81,741 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.38% या 94 अंक चढ़ कर 24,951 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,336 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,663 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.11% या 54 अंक चढ़ कर 51,553 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) रहा जिसमें 2.80% की बढ़त दिखी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी हटाने की मांग की है। वहीं जेएसडब्लू (JSW) स्टील में 3.43% तक की तेजी देखी गई। एशियन पेंट्स 2.74% और भारती एयरटेल में 1.54% तक की तेजी दिखी। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स रहा जिसमें 0.58% तक की कमजोरी रही। वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स में 0.65% तक का नुकसान दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57% और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.17% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें बिड़लासॉफ्ट रहा जो कमजोर नतीजों के बाद 4.76% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं बोनस शेयर के ऐलान और नतीजों के बाद राइट्स का शेयर 4.96% नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नतीजों के असर के तौर पर दीपक फर्टिलाइजर के शेयर में 2.76% तक का नुकसान देखने को मिला। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर अच्छे नतीजों से 10.76% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें नायका 3.41%, इंडस टावर 3.03%, मझगांव डॉक 2.31% और रेल विकास निगम लिमिटेड 2.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें टोरेंट पावर रहा जिसमें अच्छे नतीजों से 16.47% की बढ़त देखने को मिली। वहीं बीएसई (BSE)6.08%, टाटा कम्यूनिकेशन 4.38% और ग्लैंड फार्मा 2.98% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"