मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (20 अगस्त) को निफ्टी में पूरे सत्र के दौरान ऊपर की गति बनी रही और ये 126 अंक (0.50%) की उछाल के साथ 24699 के स्तर पर बंद हुआ।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी के साथ ही अधिकांश क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। बैंकों का वित्तीय प्रदर्शन, जमा संग्रहण, डिजिटल भुगतान और साइबर सुरक्षा ढाँचा की समीक्षा के लिए पीएसबी प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री की बैठक के बाद बैंकिंग क्षेत्र फोकस में था।
पिछले कुछ दिनों तक ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेट करने के बाद वैश्विक बाजार में रिकवरी के साथ ही निफ्टी में भी रिकवरी देखने को मिली। हमें निकट समय में ये गति जारी रहने की उम्मीद है। क्षेत्रीय अदला-बदली के समर्थन से व्यापक बाजारों का शानदार प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। अब सबकी नजर अमेरिका के एफओएमसी की बैठक के विवरण पर रहेंगी जो बुधवार को जारी किये जायेंगे।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment