मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (22 अगस्त) को निफ्टी में पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सतर्क कारोबार हुआ और ये 41 अंकों की बढ़त के साथ 24812 के स्तर पर बंद हुआ।
आज ज्यादातर क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में रहे और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी क्षेत्र में खरीदारी आयी। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेड की बैठक के विवरण से पता चलता है कि ज्यादातर अधिकारी ब्याज दरें घटाने और वेतन में कटौती के पक्ष में हैं, जिससे बाजार भावना उत्साहित हुई।
कल जैक्सन होल सिंपोजियम में अमेरिकी फेड प्रमुख पॉवेल के भाषण पर सबकी नजर होगी। निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती के संकेतों की तलाश होगी। सभी सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगा रहे हैं और बाद की बैठकों में इस चलन के जारी रहने की संभावना जता रहे हैं।
अत: निकट समय में बाजार कंसोलिडेट कर सकते हैं। जबकि क्षेत्रीय अदला-बदली और चुनिंदा स्टॉक आधारित गतिविधि बनी रहेगी।
(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment