मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (09 सितंबर) को निफ्टी में धीमी शुरुआत के बाद तेजी आयी और ये 84 अंक जोड़ कर 24936 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार का प्रदर्शन सुस्त रहा, जबकि क्षेत्रवार मिलाजुला रुख देखने को मिला। एफएमसीजी और बैंकिंग क्षेत्र 1-2% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा बढ़ने वाले सेक्टर रहे। कमजोर माँग और ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा दिसंबर तक उत्पाद नहीं बढ़ाने के कारण कच्चे तेल के भाव 15 महीनों के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
जापान के निराशाजनक रोजगार आँकड़े और दूसरी तिमाही में कमजोर जीडीपी आँकड़े वैश्विक बाजार में गिरावट का कारण बने। वैश्विक अस्थिरता के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में हर गिरावट पर लचीलापन दिखा और बाजार में निचले स्तरों से 200 अंकों के आसपास की रिकवरी आयी।
इसे स्वस्थ मैक्रो और खुदरा भागीदारी से समर्थन मिला। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि बाजार धीरे-धीरे ऊपर बढ़ने के साथ ही आगे भी कंसोलिडेशन में बने रहेंगे। निकट समय में अमेरिका और यूरोप की नीतिगत बैठक को देखते हुए निवेशकों में उत्साह रहेगा।
(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment