बाजार में कमजोरी जारी रहने के संकेत, अहम स्तरों के ऊपर आ सकती है शॉर्ट कवरिंग : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (12 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में दायरे में गतिविधी देखने को मिली। निफ्टी 3 अंकों की तेजी के साथ और सेंसेक्स 165 अंक जोड़ कर बंद हुए।