स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को 1 हफ्ते के भीतर दूसरा निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।
इसके तहत कंपनी यूरोपीय संघ के कारवान बाजार में 2 महीनों की अवधि में लगभग 8,500 इस्पात पहियों की आपूर्ति करेगी। इन पहियों की आपूर्ति चेन्नई संयंत्र से की जायेगी। कंपनी ने 4 सितंबर को भी ऐसा ही कार्य प्राप्त होनी की जानकारी दी थी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर बुधवार के 900.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 902.00 रुपये पर खुला और 912.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.85 रुपये या 0.43% की कमजोरी के साथ 897.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment