स्टील पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की आवंटन समिति ने आज 10 रुपये प्रति वाले 24,000 शेयरों को 200 रुपये के भाव पर आवंटित किया। इससे स्टील स्ट्रिप्स की इश्यूड और चुकता पूँजी 15,55,62,700 रुपये से बढ़ कर 15,58,02,700 रुपये की हो गयी।
दूसरी ओर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर अधिकतर समय लाल निशान में रहा। अंत में यह बीएसई पर 15.25 रुपये या 1.22% की कमजोरी के साथ 1,234.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 769.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)
Add comment