स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को इजिप्ट बाजार से नया निर्यात ठेका मिला है।
35.56 करोड़ रुपये के ठेके के तहत स्टील स्ट्रिप्स को अपने चेन्नई में स्थित संयंत्र से जनवरी 2019 से 50,000 ट्रक के पहियों की आपूर्ति करनी है। नये ठेके से कंपनी की ट्रक और ट्रेलर क्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,016.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,002.15 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर भी रहा है। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.25 रुपये या 1.30% की बढ़ोतरी के साथ 1,030.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment