दिसंबर 2017 के मुकाबले 2018 के समान महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने दिसंबर 2017 में पहियों की रिम की 10.98 लाख इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 11.30 लाख इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 158.73 करोड़ रुपये से 12.39% अधिक 178.39 करोड़ रुपये और शुद्ध कारोबार 127.32 करोड़ रुपये से 17% बढ़ कर 148.46 करोड़ रुपये रहा।
बता दें कि स्टील स्ट्रिप्स के कारोबार में सर्वाधिक बढ़त दो-तिपहिया वाहन (17%) और ट्रक (14%) में हुई। साथ ही कारोबारी वाहन सेगमेंट में कंपनी की रिम बिक्री 14% बढ़ी।
दूसरी ओर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 933.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 938.85 रुपये पर खुल कर 11 बजे के करीब 942.00 रुपये तक ऊपर गया। हालाँकि आधे घंटे बाद करीब साढ़े 11 बजे इसी भाव पर कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.08% की मामूली कमजोरी के साथ 932.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
बता दें कि स्टील स्ट्रिप्स के कारोबार में सर्वाधिक बढ़त दो-तिपहिया वाहन (17%) और ट्रक (14%) में हुई। साथ ही कारोबारी वाहन सेगमेंट में कंपनी की रिम बिक्री 14% बढ़ी।
दूसरी ओर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 933.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 938.85 रुपये पर खुल कर 11 बजे के करीब 942.00 रुपये तक ऊपर गया। हालाँकि आधे घंटे बाद करीब साढ़े 11 बजे इसी भाव पर कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.08% की मामूली कमजोरी के साथ 932.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment