वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के कारण भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई।
हालाँकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में हल्की रिकवरी देखने को मिली।इसकी वजह रूस-यूक्रेन की आज दूसरे राउंड की संभावित खबर रही। बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला।
बाजार पर दबाव बनाने में ऑटो, बैंक, फाइनेंस और एफएमसीजी (FMCG) शेयरों का योगदान अधिक रहा। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,443 का निचला स्तर जबकि 16,769 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,931 का निचला स्तर और 55,997 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,721 का निचला स्तर जबकि 35,804 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 55 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 171 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 223 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 366 अंक या 0.66% गिर कर 55,103, निफ्टी 50 (Nifty 50) 108 अंक या 0.65% गिर कर 16,498 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 428 अंक या 1.21% गिर कर 34,944 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 4.51%, पावर ग्रिड 3.30%, विप्रो 2.58% और यूपीएल (UPL) 3.51% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 6.54%,श्री सीमेंट 4.62%, एचडीएफसी लाइफ 5.18% और एशियन पेंट्स 5.18% तक गिर कर बंद हुए।
खबरों के आधार पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एससीआई (SCI) जिसके नॉन कोर एसेट्स के डीमर्जर को मंजूरी मिलने के बाद शेयर में 16.79% तक की मजबूती दिखी। फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक की खबर से वोडाफोन आइडिया में 6.22% की तेजी दिखी। वहीं कुबोटा के ओपन ऑफर के तारीख के ऐलान के बाद एस्कॉर्ट्स के शेयर 2.22% नुकसान के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में उछाल देखने को मिला। साएंट 7.69%, परसिस्टेंट सिस्टम 5.33%, कोफोर्ज लिमिटेड 4.14% और एलएंडटी इंफोटेक 2.65% मजबूती के साथ बंद हुए।
मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। हिंदुस्तान कॉपर 3.09%, नाल्को 2.42% और जेएस डब्लू स्टील में 1.57% का उछाल देखने को मिला। ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ओएनजीसी (ONGC) 4.51%, गेल (GAIL) 4.23%, चेन्नई पेट्रो 4.25% और सुप्रीम पेट्रो में 10.18% तक की तेजी दिखी। शुगर शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिला। बजाज हिंद 4.71%, धामपुर शुगर 4.75% और अवध शुगर में 3.79% तक की तेजी देखी गई।
निफ्टी बैंक की कमजोरी का असर बैंकिंग शेयरों पर भी देखने को मिला। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.23%, बंधन बैंक 2.89%, आईसीआईसीआई बैंक 2.32% और ऐक्सिस बैंक 1.68% तक नुकसान के साथ बंद हुए। ऑटो शेयरों की रफ्तार भी आज धीमी देखने को मिली। अशोक लेलैंड 6.53%, आयशर मोटर्स 3.93%, मारुति सुजुकी 2.80% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.09% के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2022)
Add comment