कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,448 का निचला स्तर जबकि 16,757 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,983 का निचला स्तर और 56,242 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,218 का निचला स्तर जबकि 35,374 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 148 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 481 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 257 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 817 अंक या 1.50% चढ़ कर 54,464, निफ्टी 50 (Nifty 50) 249 अंक या 1.53% चढ़ कर 16,595 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 660 अंक या 1.95% चढ़ कर 34,475 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 5.2%, टाटा स्टील 5.2%, ग्रासिम 4.2% और एसबीआई (SBI) 4% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4.4%, टेक महिंद्रा 1.5%, डॉ रेड्डीज 1.11%, ओएनजीसी (ONGC) 0.60% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में बीएसई(BSE) 20%, भारत रसायन 13.2% , टीटीके प्रेस्टिज 11% और ईपीएल (EPL) 10% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 6%, लेमन ट्री 5%, गुजरात गैस 5% और टीमलीज सर्विस 4.6% नुकसान के साथ बंद हुए। एफएमसीजी (FMCG) में चढ़ने वाले शेयरों में रेडिको 7.11%, एचयूएल (HUL) 5.22%, टाटा कंज्यूमर 3.55% और ब्रिटानिया 3.54% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों में आज एपीएल अपोलो 6%, जिंदल स्टील 4.3%, टाटा स्टील 4.2% और जेएस डब्लू स्टील 4% तक चढ़ कर बंद हुए।
बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। एसबीआई (SBI) 3.6%, बैंक ऑफ बड़ौदा 3%, इंडसइंड बैंक 3% और ऐक्सिस बैंक 3% की मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। कोफोर्ज 7%, लार्सन टूब्रो इंफोटेक 1.7%, टेक महिंद्रा 1.53% और माइंडट्री में 1% तक की गिरावट देखी गई (शेयर मंथन, 10 मार्च 2022)
Add comment