कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाँकि बाजार निचले स्तर के रिकवरी के साथ हल्की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा। फार्मा, ऑयल से बाजार को थोड़ा सहारा मिला। वहीं ऑटो शेयरों से दबाव देखने को मिला।
निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,471 का निचला स्तर जबकि 16,694 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,050 का निचला स्तर और 55,834 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,094 का निचला स्तर जबकि 34,880 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 159 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 450 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 86 अंक या 0.15% चढ़ कर 55,550, निफ्टी 50 (Nifty 50) 35 अंक या 0.21% चढ़ कर 16,630 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 71 अंक या 0.20% चढ़ कर 34,546 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2.3% तक की तेजी रही वहीं सेंसेक्स भी 2.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी फार्मा में 6.3% तो निफ्टी आईटी में 3.4% तक की तेजी दिखी। रियल्टी सेक्टर और मेटल सेक्टर में इस हफ्ते 3% तक की तेजी दिखी गई। निफ्टी के निजी बैंकों में इस हफ्ते 0.03% तक की गिरावट देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 12%, आईओसी (IOC) 9.5%, सन फार्मा 9% और एशियन पेंट्स 7% तक चढ़े।
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 5%, मारुति सुजुकी 2%, ऐक्सिस बैंक 3.5% और आयशर मोटर्स 2% तक गिर कर बंद हुए। ऑयल एंड गैस शेयरों में इस हफ्ते खरीदारी देखने को मिली। इस हफ्ते चेन्नई पेट्रो 15%, आईजीएल (IGL) 14%, एमआरपीएल (MRPL) 7.5% और ओएनजीसी (ONGC) 6.7% तक चढ़ कर बंद हुए।
इस हफ्ते फर्टिलाइजर शेयरों में भी तेजी दिखी। जीएनएफसी 18%, एफएसीटी (FACT) 18% और जुआरी एग्रो में 12% तक की तेजी दिखी। पेपर शेयरों में भी इस हफ्ते खरीदारी देखने को मिली। जेके पेपर में 17% और ओरिएंट पेपर में 16% तक की तेजी इस हफ्ते देखने को मिली। इसके अलावा इस हफ्ते चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में बीएसई (BSE) 29%, एमसीएक्स 10% और सीडीएसएल (CDSL) 12% मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2022)
Add comment