रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3911.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3877 और 3854 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3936 और फिर 3963 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3439 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3430 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3411 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3449 और 3472 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 691.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 689 और फिर 685 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 694 रुपये और 698 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12890 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12815 और उसके बाद 12740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12995 रुपये पर और बाद में 13120 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 36245 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36100 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35960 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36460 और 36600 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3427 रुपये था। आज इसे 3404 और उसके बाद 3380 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3444 और 3454 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 09 मई 2013)
Add comment