रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी।
हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3884 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3825 और 3802 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3898 और फिर 3921 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी कमजोरी के बाद बढ़ सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3340 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3306 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3276 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3379 और 3439 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 683.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 679 और फिर 673 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 687.7 रुपये और 691.8 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11810 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11725 और उसके बाद 11660 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11885 रुपये पर और बाद में 11965 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3011 रुपये था। आज इसे 2984 और उसके बाद 2968 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3038 और 3068 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2014)
Add comment