इडेलवाइज म्यूचुअल फंड के प्रेसिडेंट और सेल्स प्रमुख दीपक जैन वर्ष 2024 के प्रमुख रुझानों के बारे में कहते हैं कि खुदरा निवेशक अब गिरते बाजार में अपनी सहभागिता कम नहीं करते। फंड श्रेणियों में मल्टी एसेट या बैलेंस्ड एडवांटेज फंडों में निवेशकों की रुचि दिख रही है।
वहीं स्मार्ट बीटा फंडों का चलन भी बढ़ा है और दीपक जैन का कहना है कि 2025 में यह चलन और तेज होगा। वर्ष 2025 में निवेशक कैसा रखें अपना म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो, देखें इस बारे में दीपक जैन से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)