प्रमुख ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने आयनॉक्स विंड (Inox Wind) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि आयनॉक्स विंड (89 रुपये) को 156 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 75.7% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार चालू वित्त वर्ष में आयनॉक्स विंड की आमदनी और मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके पीछे एंजेल ब्रोकिंग ने जो कारण बताये हैं, उनमें अक्षय ऊर्जा उद्योग की गतिशीलता के पवन ऊर्जा क्षेत्र में पक्ष बदल जाने, नीलामी प्रक्रिया के फीड-इन-टैरिफ (एफआईटी) से रिवर्स नीलामी में परिवर्तित होने और वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में प्रत्येक में 10 गीगावाट की नीलामी के लिए सरकार की मंजूरी शामिल हैं।एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (640 रुपये) को 1,050 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 64.2% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक नये उत्पाद पेश करने और कुछ उत्पादों को नया रूप देने के अलावा ट्रैक्टर बिकवाली में शानदार बढ़ोतरी, मजबूत ब्रांड और ग्रामीण क्षेत्र के रुझानों में सुधार से कंपनी के मुनाफे में शानदार वृद्धि की उम्मीद है। स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 मई 2019)