शेयर मंथन में खोजें

आयनॉक्स विंड और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा खरीदें : एंजेल ब्रोकिंग

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने आयनॉक्स विंड (Inox Wind) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि आयनॉक्स विंड (89 रुपये) को 156 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 75.7% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार चालू वित्त वर्ष में आयनॉक्स विंड की आमदनी और मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके पीछे एंजेल ब्रोकिंग ने जो कारण बताये हैं, उनमें अक्षय ऊर्जा उद्योग की गतिशीलता के पवन ऊर्जा क्षेत्र में पक्ष बदल जाने, नीलामी प्रक्रिया के फीड-इन-टैरिफ (एफआईटी) से रिवर्स नीलामी में परिवर्तित होने और वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में प्रत्येक में 10 गीगावाट की नीलामी के लिए सरकार की मंजूरी शामिल हैं।
एंजेल ब्रोकिंग ने कहा है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (640 रुपये) को 1,050 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 64.2% अधिक है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक नये उत्पाद पेश करने और कुछ उत्पादों को नया रूप देने के अलावा ट्रैक्टर बिकवाली में शानदार बढ़ोतरी, मजबूत ब्रांड और ग्रामीण क्षेत्र के रुझानों में सुधार से कंपनी के मुनाफे में शानदार वृद्धि की उम्मीद है।
 
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"