मोहम्मद शोएब, अहमदाबाद : मैंने कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के 100 शेयर पिछले साल 265 रुपये के भाव पर खरीदे थे। यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 206 रुपये तक गिरने के बाद अभी लगभग 244 रुपये पर है। मुझे इस शेयर में क्या करना चाहिए?
विवेक नेगी, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज : इस शेयर का भाव अगर 250 रुपये के ऊपर निकलता है तो आशा है कि यह शेयर ऊपर 280 और 290 रुपये तक जायेगा। इसलिए यह शेयर अभी रखे रहना बेहतर होगा। लेकिन इसमें बंद भाव के आधार पर 228 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (Stop Loss) रखें, यानी अगर किसी दिन यह 228 रुपये के नीचे बंद हो जाये तो उसके बाद इसे तुरंत बेच दें। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2019)
- स्पष्टीकरण : यह सलाह केवल आपके अध्ययन में सहायता और जानकारी के लिए है। निवेश संबंधी निर्णयों के लिए कृपया किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें, या अपनी खोज-बीन और अध्ययन के आधार पर निर्णय करें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)