शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार 18 अगस्त : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

भारतीय पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर भारत को रियो ओलंपिक का पहला पदक दिलाया है।

पदक जीतने के बाद साक्षी पर इनामों की बारिश शुरू हो गयी है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उन्हें प्रमोशन देते हुए क्लर्क से डीसीएम (डिविजनल कमर्शियल मैनेजर) बना दिया है। साथ ही उन्हें 60 लाख रुपये की ईनामी राशि देने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर भारत का अधिकार जताये जाने के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पीओके खाली करने पर बातचीत के लिए कहा है।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी (Sonai Gandhi) को इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्‍मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध स्थितियों में मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गयी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है।
उत्तर प्रदेश के बरेली के दरगाह-ए-आला हजरत (Dargah-e-Ala Hazrat) ने हाफिज सईद को इस्लाम के खिलाफ और आतंकी विचारधारा का व्यक्ति बताते हुए उसके खिलाफ फतवा जारी किया है।
बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को घुटने की चोट के इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तुर्की (Turkey) में पुलिस और सेना पर किये गये हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गये हैं और 226 घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि ये हमले कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने कराये हैं।
मुंबई के किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट (Kidney Transplant Racket) से जुड़े पाँच डॉक्टरों को आज मुंबई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"