शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 23 सितंबर : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

भारत और फ्रांस (France) के बीच 36 राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों के लिए समझौता हुआ है। दिल्‍ली में भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन येव्स ले डेरियन ने 7.78 अरब यूरो (करीब 59 हजार करोड़ रुपये) के इस सौदे पर हस्‍ताक्षर किये।

उरी हमले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान पर दबाव बनाने में जुटा भारत अब सिंधु समझौते (Indus Water Treaty) के सहारे निर्णायक कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।
उच्चतम न्यायालय ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन (Shahabuddin) को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। कोर्ट ने पूछा है कि पत्रकार राजदेव रंजन (Rajdev Ranjan) की हत्या के आरोपी को शरण देने के लिए उनके खिलाफ क्यों न प्राथमिकी दर्ज की जाये।
गोवा की एक अदालत ने ब्रिटेन की किशोरी स्कारलेट कीलिंग (Scarlett Keeling) के बलात्कार और हत्या के मामले में दोनों अभियुक्तों को बरी कर दिया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने की चेतावनी दी है। एमएनएस ने कहा है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को रिलीज भी नहीं होने देगी।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना में भारी बारिश लगातार जारी है। आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण मरने वालों लोगों की संख्या बढ़ कर नौ पहुँच गयी है।
कर्नाटक के लोगों की जरूरतों के मद्देनजर कर्नाटक विधान सभा ने कावेरी (Cavery) नदी के जल को साझा न करने का प्रस्ताव पारित किया है।
याहू (Yahoo) का कहना है कि 2014 में एक सरकार प्रायोजित कार्रवाई में उसके डेटा बेस में सेंधमारी कर लगभग 50 करोड़ उपभोक्ताओं का ब्यौरा चुरा लिया गया।
ब्रिटिश हवाई क्षेत्र के निकट रूस के दो ब्लैकजैक बमवर्षक विमानों को रोकने के लिए ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (Royal Air Force) को अपने टायफून लड़ाकू विमानों को तैनात करना पड़ा।
जापान (Japan) के पूर्वी तट पर शुक्रवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"