पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेट एयरवेज (Jet Airways) के मुनाफे में 228.07% की भारी गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 467.11 करोड़ रुपये से घट कर 142.38 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान जेट एयरवेज की कुल तिमाही आय 5,443.97 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,478.07 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को जेट एयरवेज का शेयर 4.50 रुपये या 1.17% की गिरावट के साथ 380.85 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 392.75 रुपये और निचला स्तर 376.40 रुपये रहा था। पिछले 52 हफ्तों में जेट एयरवेज का शेयर 670.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 332.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2017)
Add comment